(दीपेंद्र सिंह राठौड़) पादूकलां। निकटवर्ती ग्राम पंचायत डोडियाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिक्षक व विद्यार्थी ने एक पहल शुरू करते हुऐ भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे बांधने का अभियान चलाया है,जिसकी ग्रामीणों में प्रशंसा कर रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य परसाराम चौधरी शिक्षक के गजेंद्र सिंह ने बताया कि साला परिवार की शिक्षकों के साथ विद्यार्थीयों ने मिलकर विद्यालय परिसर में सार्वजनिक स्थलों पर लगाये परिंडे इस पुनीत कार्य में शिक्षकोंऔर विद्यार्थियों ने लोगों से परिंडे लगाने व इनकी सुरक्षा की गुहार लगाईं गई।
प्रधानाचार्य परसाराम चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ बच्चों द्वारा हर वृक्ष जल वह हर पेड़ पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए तथा प्रत्येक अध्यापक व पांच पांच छात्रों के समूह को प्रत्येक वृक्ष पर लगे परिडे को भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक परसाराम चौधरी,अंबालाल,गजेंद्र सिंह, हनुमान राम,संतोष कुमार,मेवाराम सोहन चौधरी,कैलाश माट,श्री कृष्ण बसंत कुमार,सुनील कुमार,मीराज़ोरम संतोष कुमारी,प्रियंका शर्मा,सजनी बेनीवाल आदि मौजूद रहे।