[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गौ रक्षा सेवा समिति के संस्थापक ने किया रक्तदान


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रविवार देर शाम को मंगलाना रोड़ पर स्थित मकराना ब्लड बैंक पर मारवाड़ मरुधर एज्युकेशन ग्रुप के डायरेक्टर जगदीश प्रसाद छंगाणी, युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित तंवर एंव व्यवस्थापक रमेश बागड़ी बोरावड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर तीनों को संयुक्त रूप से जन्मदिवस की बधाई दी गई और माला एंव साफा पहनाकर सम्मान किया।

इस उपलक्ष्य पर युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना के संस्थापक पूरणमल उर्फ सुरेश कुमावत ने मकराना ब्लड सेंटर पहुंचकर रक्तदान किया। इस मौके पर युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति के सचिव देवेन्द्र सिंह गुणावती ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और सभी को ये रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके।

इस मौके पर बाबूलाल विश्नोई, राजेन्द्र शर्मा, महावीर शर्मा, प्रकाश चंद प्रजापत, पांचू राम घिटाला, प्रवीण चौहान, देवेन्द्र सिंह गुणावती,  विकास सैनी, दिनेश तंवर सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]