
फुलेरा (दामोदर कुमावत) जयपुर जोहरीबाजार स्थित सांगानेरी गेट पर पूर्व मुखी श्रीहनुमानमंदिर में 13 मई को जयपुर बम धमाकों में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही श्री हनुमान चालीसा के पठन का आयोजन होगा।

श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समितिके संरक्षक /अध्यक्ष अमरनाथ एंव मंदिर महंत मदनमोहनशर्मा के सानिध्य में श्रद्धांजलि एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पठन होगा। कार्यक्रम संयोजक अजय यादव एवं कैलाश कुमावत ने बताया कि इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के चारदीवारी को भगवा में झंडों से शराबोर सजाया जाएगा, इससे पूर्व श्रद्धालु भक्तों द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल लेकर निमंत्रण देकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया जाएगा

इस कार्यक्रम में बजरंग दल व युवामोर्चा के साथ सनातनी एवं श्रद्धालुओं द्वारा वाहन रैली निकालकर शहर को भगवामय बनाया जाएगा। कार्यक्रम को समारोह के रूप में भव्य बनाने के लिए शहर के सभी देवालयों, धार्मिक संगठनों ने एकजुट होकर13 मई को होने वाले पूर्व मुखी बालाजी मंदिर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं हनुमान चालीसा पठन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए सभी श्रद्धालु जोर शोर से अपने कार्यों में लगे हुए हैं।


Author: Aapno City News







