नागौर।
आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत श्रीमान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण श्री इकबाल खान तथा जिला कलेक्टर नागौर एवं डीडवाना कुचामन तथा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर डॉ. राकेश कुमावत के निर्देशानुसार जिले में अभियान के तहत मंगलवार दिनांक 7 मई 2024 को कुचामन सिटी कस्बे में दुकानों का निरीक्षण कर घी भूमि ब्रांड रस्क वह केक के नमूने जांच हेतु लिए गए। सभी नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर जांच के लिए भेजा जाएगा, जांच रिपोर्ट में मिलावट आने पर fssa 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल मित्तल, संदीप अग्रवाल, गणपत राम जाट, बाबूलाल तथा सहायक कर्मचारी संतोष जोशी उपस्थित रहे। कार्यवाही के दौरान कुचामन सिटी में घी भूमि ब्रांड के दो नमूने लिए जाकर 1 लीटर व आधा लीटर के आठ कार्टून लगभग 118 लीटर घी भी सीज किया गया।
उल्लेखनीय है कि घी भूमि ब्रांड का नमूना पूर्व में लिया गया था जो की जांच रिर्पोट के अनुसार अनसेफ होना पाया गया इसी आधार पर पुनः नमूनीकरण कर मौके पर मौजूद माल को सीज किया गया।