[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नाबालिक हत्या प्रकरण में पुलिस ने किया खुलासा


मेडतासिटी नागौर
तेजाराम लाडणवा


लड़की के पिता – चाचा सहित एक अन्य को किया गिरफ्तार

मेड़ता पुलिस थाना क्षेत्र के सारंग बासनी ग्राम में एक नाबालिक फेसबुक फ्रेंड से मिलने आए नीट विद्यार्थी संतोष कुमार हत्या प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 घन्टें में ही हत्या के आरोपी लड़की के पिता चाचा और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया।

मेड़ता डिप्टी पिन्टू कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि फोन पर मिली सूचना मिली कि दो व्यक्ति किसी शव को लेकर मेड़ता चिकित्सालय पहुंचे हैं जिसके आधार पर पुलिस ने मेड़ता चिकित्सालय पहुंच तकनीकी सहायता से मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस को हत्या कर शक होने दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए मृतक के पिता उमेश कुमार द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने नाबालिक मृतक संतोष कुमार की फेसबुक फ्रेंड के पिता और चाचा सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में लड़की के पिता रामाकिशन व चाचा रमेश लुहार और विकास धोबी को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]