
*चुनाव प्रचार व भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा व उधमियों को किया सम्बोधित*
*प्रवासियों के साथ लिया लंच व राजस्थान में उधोग धंधे स्थापित करने के लिए किया प्रेरित*
*राजस्थान में निवेश करने पर हर संभव सरकारी सहायता का दिया सीएम ने भरोसा*
*राजस्थान में निवेश करने की शेखावाटी के प्रवासी उधमियों ने जताई मंशा*
लक्ष्मणगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पुणे पहुंचने पर शेखावाटी के उधोगपतियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया तथा भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित प्रवासी सम्मेलन में शिरकत कर संबोधित किया तथा उनके साथ संवाद कर लंच लिया।

इस दौरान शेखावाटी के *लाडले जाने माने उधोगपति पुणे प्रवासी इलेक्ट्रॉनिक दुपहिया वाहनों के निर्माता झुमरमल तुनवाल के नेतृत्व* में शेखावाटी के उधमियों ने मुलाकात कर सम्मेलन में संवाद किया व साथ में लंच लिया। भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ सम्मेलन के संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के प्रवासी उधमियों से प्रदेश में निवेश करने का आवाह्न किया तथा भरोसा दिलाया कि प्रवासियों को हर संभव सरकारी मदद दी जाएगी। इस अवसर पर शेखावाटी के उधोगपतियों ने इलैक्ट्रोनिक दुपहिया वाहन निर्माता के निर्माता झुमरमल तुनवाल के नेतृत्व में मुलाकात कर प्रदेश में निवेश करने की मंशा जताते हुए जल्द ही राजस्थान आकर मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात करने इच्छा जताते हुए मुलाकात का समय मांगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित प्रदेश के प्रवासी उधोगपतियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश निवेश को बढ़ावा देने के लिए उधमियों को राजस्थान सरकार सभी सरकारी सुविधाएं मुहैया कराएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को पुणे व औरंगाबाद में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया ।


Author: Aapno City News







