[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

एन डब्ल्यू आर ई यू जोनल अध्यक्ष बने मनोज परिहार, कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चुने गए मुकेश चतुर्वेदी।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नॉर्थ वेस्टर्नरेलवे एम्पलाइज यूनियन  वर्किंग कमेटी की मीटिंग शनिवार को जोधपुर मेंआयोजित की गई,जिसमें  ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री  शिव गोपाल मिश्रा की मौजूदगी में जोनल कार्य कारिणी का गठन किया गया।

जिसमें सर्व सम्मति से जोनल अध्यक्ष के पद पर जोधपुर के मंडल मंत्री  मनोज परिहार को और कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर जयपुर के मंडल मंत्री  मुकेश चतुर्वेदी को सर्वसम्मति से चुना गया। ए आई आर एफ के महामंत्री मिश्रा ने एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों के लिए एआईआरएफ  का इतिहास गोरवशाली रहा है।

रेल कर्मचारियों के हितों के लिए हमने लड़ कर  कुर्बानी दी है हमारे रेल कर्मचारियों ने भारतीय रेल को अपने खून पसीने से सिंचा है। एम्पलाई यूनियन रेल कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहकर रेल को उन्नति की और अग्रसर किया है। उन्होंने एनपीएस को ओ पी एस  हर हालत गारण्टी से दिलाने का आश्वासन दिया

इस अवसर पर 22978 गाड़ी से लौटते समय फुलेरा के साथियों ने एन डब्ल्यूआर ई यू के महामंत्री  मुकेश माथुर और मुकेश चतुर्वेदी का माला पहनाकर फुलेरा स्टेशन पर जोरदार स्वागत करते हुए जमकर नारे बाजी की ।इस अवसर पर सहायक महामंत्री नरेंद्र सिंह चाहर, हमीर सिंह, किशन लाल, राम सिंह यादव, हीरालाल निठार बाल मुकेश कुमावत, लाट साहब सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित हुए वर्किंग कमेटी में भाग लेने फुलेरा से नरेंद्र सिंह चाहर भी शामिल हुए।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]