[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कुचामन शहर के दल्ला बालाजी रोड़ स्थित एक घर पर गिरी बिजली



आकाशीय बिजली गिरने से मकान में आई दरारें



रिपोर्टर–विमल पारीक


कुचामनसिटी। डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन शहर में बीती रात आए तेज अंधड़ और बारिश के दौरान एक घर में आकाशीय बिजली गिरने से पूरे घर में दरारें आ गई। पूरा परिवार आधी रात को अचानक हुए धमाके से सहम गया। घटना की प्रशासन को सूचना दी गई है।

  शहर के दल्ला बालाजी रोड़ पर स्थित रामावतार शर्मा के घर पर आकाशीय बिजली गिरी है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिसके चलते गृहिणी तारदेवी लोगों के खाना बनाकर अपने घर का गुजारा चलाती है।अचानक प्राकृतिक आपदा आने से अब परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।



बिजली गिरने से पूरे मकान में दरारें आ गई और घर में लगे सभी विधुत उपकरण भी जल गए। देर रात करीब 11 बजे आंधी व बारिश के दौरान तेज कड़कड़ाहट के साथ छत की दीवार पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली मकान व जीने की छत को चीर गई।

घटना से पूरे मकान में दरार पड़ गई। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आकाशीय बिजली गिरने से तारादेवी का पूरा परिवार सहम गया। खाना बनाने का काम करने वाली तारादेवी शर्मा ने बताया कि घटना के दौरान बच्चे अंदर सोए हुए थे। तेज धमाके से सभी की नींद खुल गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कुछ देर के लिए धुएं का गुबार छा गया। घटना की सूचना प्रशासन को दी गई है।

दरअसल कुचामन सहित आस पास के क्षेत्र में बीती रात करीब 10 बजे अचानक मौसम खराब हो गया। तेज अंधड़ के साथ कई पेड़ टूटकर धराशाई हो गई। ।दुकानों पर लगे तिरपाल व कई जगहों पर बिजली के तार टूटकर गिर गए। इसके बाद अचानक तेज बारिश के साथ आकाश में बिजली कड़कने लगी

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]