546 ग्रामीण हुए शामिल, संसद की 35 बालिकाओं को टैबलेट, सो विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का लिया निर्णय।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निर्माण संस्था खंडेल में मासिक बैठक 15 मई को संस्था प्रांगण में आयोजन हुई। इस बैठक में कार्य क्षेत्र से कुल 546ग्रामीण महिला युवक, युवतियां सम्मिलित हुई । बैठक में बालिका संसद की 35 बालिकाओं को शैक्षणिक टैबलेट देने की योजना बनाई ।
जून जुलाई में सभी परीक्षाओं के परिणाम आ जाएंगे ऐसे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगस्त माह में लगभग 100 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिए जाने का निर्णय किया गया ।
लाइब्रेरी में अध्यनरत बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए इस आयोजन का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । बैठक में अनू गुप्ता प्रेरक, थाना संभर लेक ने भी परिवारों को संगठित रहने का संदेश दिया । उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया आज की बैठक में अनू गुप्ता के हाथ से दो प्रसव बाद महिलाओं को पोषाहार दिया गया ।
1. कविता पत्नी ललित कुमार , काजीपुरा
2. कविता पत्नी विमल नायक त्योदा । बैठक में निर्माण संस्था खंडेल के निर्देशक रामेश्वरलाल वर्मा, बागेश्वरवर्मा,लक्ष्मीनारायण, कांता देवी, सुरज्ञान कंवर, मीरा देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, निशा कंवर, अर्जुन सिंह इत्यादि सम्मिलित रहे ।