[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

राजस्थान पेंशनरसमाज की मासिक बैठक आयोजित । 

आरजीएचएस. योजना दवाईयो पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने की मांग फुलेरा( दामोदर कुमावत) राजस्थान पेशनर समाज शाखा फुलेरा  की मासिक बैठक शक्ति सिंह की अध्यक्षता में श्री रामद्वारा में विभिन्न विषयो को लेकर आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य रूप से मांग की गई कि आर-जी.एच.एस.  योजना में पेंशनरियों को पूर्व में मिल रही कुछ आवश्यक दवाओं को सरकार द्वारा बंद कर दिया  फलस्वरूप वो दवाएं पेंशनर्स को ऊंची कीमत पर स्वयं के खर्चे से खरीदारी पड़ रही है ।


जो पेंशनर्स पर एक अतिरिक्त आर्थिक भार है प्रतिबन्ध को शीघ्र हटाया जाय । पेंशनर्स के लम्बित पड़े प्रकरणों का निस्तारण का समय पर हो इसके लिए समय-समय पर एक शिष्टमंडल सम्बधित अधिकारियों से वार्ता करके समाधान कराने का निर्णय लिया ।

राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी स्तर के पेंशनरों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, ताकि उनके लिए अलग से कांउटर संचालित किया जा सके, ताकि लंबे समय तक लाइन में खड़े रहने की संभावना समाप्त हो,।इसके अलावा  सीएमएचओ को पत्र लिखने का भी निर्णय लिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]