मेड़ता मंडी 15 मई 2024 : जीरा, इसबगोल, चना, ग्वार, सुवा, सौंफ, रायडा आदि के ताजा भाव

नमस्कार किसान साथियों, मेड़ता मंडी 15 मई 2024 में मेड़ता उपज मंडी के जीरा, इसबगोल, चना, ग्वार, सुवा, असालिया, सौंफ, रायडा आदि के ताजा भाव देखे. हम आपके लिए रोजाना नागौर जिले की मेड़ता कृषि उपज मंडी के ताजा भाव आपके अपने पोर्टल aapnocitynews.in पर लेकर आते है.

हमारा उद्देश्य किसान भाइयो तक मेड़ता मंडी के ताजा भाव और खेतीबाड़ी, मौसम, किसान योजनाये और सब्सिडी जैसी किसान लाभकारी योजना किसानो तक साझा करना है. तेजी-मंदी रिपोर्ट देखे.

मेड़ता मंडी 15 मई 2024 : Merta Mandi Bhav

मेड़ता मंडी में आज गवार, जीरा और रायडा भाव में तेजी है. मेड़ता में आज भाव इसब हल्की तेजी में कारोबार कर रहे है. Ncdex वायदा में आज का ग्वार गम वायदा +25 तेजी के साथ 11,895 रूपये. जीरा वायदा बाजार आज +30 रूपये तेजी के साथ 56,395 रूपये पर कारोबार कर रहा है.

मेड़ता मंडी भाव 15-05-2024 (सुबह):

फसलें अधिकतम भाव मध्यम भाव न्यूनतम भाव दिनांक
मूंग 8700 8200 6100 14-05-2024
चना 6151 5900 5800 14-05-2024
सुवा 13000 10000 7500 14-05-2024
सौंफ 11000 7500 6000 14-05-2024
जीरा 29500से 22000 21000 से 20000 19000 से 18000 14-05-2024
ग्वार 5241 5000 4951 14-05-2024
रायड़ा 5400 5175 4600 14-05-2024
इसबगोल 15151 13800 11500 14-05-2024
तारामीरा 4700 4500 4300 14-05-2024
छवला 6700 6700 6700 08-03-2022
असलीया 10000 9500 8500 14-05-2024
भारतीय कपास 7500 7400 7300 14-05-2024

नोट:- उपर दिए गए भाव आज  मेड़ता मंडी में सुबह की बोली के भाव है, भाव की अंतिम रिपोर्ट शाम 5 बजे के बाद मंडी सिमिति का अंतिम सुचना आने के बाद अपडेट की जाती है.

मेड़ता मंडी कल की फसल आवक

कल मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी, नागोर में फसलो की आवक निन्लिखित रही-

मुंग आवक – 1500 क्विटल
चना आवक – 1000 क्विटल
सुआ आवक – 200 क्विटल
सौंफ आवक – 700 क्विटल
जीरा आवक – 5000 क्विटल
इसबगोल आवक – 3000 क्विटल
रायडा आवक – 8000 क्विटल
ग्वार आवक – 1500 क्विटल
तारामीरा की आवक – 1000 क्विटल

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे. किसी भी व्यापर या सुचना की एक बार अधिकारिक स्त्रोतों से पुष्टि जरुर कर लेंवे.

हमारे पोर्टल aapnocitynews.in पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मंडी के व्यापारी, मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. अपनी फसल को क्रय या विक्रय करते समय सम्बन्धित मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले, किसी भी जींस का भाव बोली, मांग और क्वालिटी के आधार पर बदलना सम्भव है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता इसलिए व्यापार खुद के जोखिम पर करें. धन्यवाद

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer