(दीपेंद्र सिंह राठौड) पादूकलां। निकटवर्तीग्राम पंचायत सथाना कलां के शहीद इनायत अली खां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिक्षक व विद्यार्थी ने एक पहल शुरू करते हुऐ भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे बांधने का अभियान चलाया है,जिसकी ग्रामीणों में प्रशंसा कर रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रुघाराम राड शिक्षक संघ-शेखावत भैरून्दा अध्यक्ष धर्माराम तेतरवाल ने बताया कि साला परिवार की शिक्षकों के साथ विद्यार्थीयों ने मिलकर विद्यालय परिसर में सार्वजनिक स्थलों पर लगाये परिंडे इस पुनीत कार्य में शिक्षकोंऔर विद्यार्थियों ने लोगों से परिंडे लगाने व इनकी सुरक्षा की गुहार लगाईं गई। परिसर में विभिन्न पेङों पर21परिंडे लगाकर छात्रों को इन परिण्डों में प्रतिदिन पानी भरने का संकल्प दिलाया।
प्रधानाचार्य रुघाराम राड के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ बच्चों द्वारा हर वृक्ष जल वह हर पेड़ पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए तथा प्रत्येक अध्यापक व पांच पांच छात्रों के समूह को प्रत्येक वृक्ष पर लगे परिडे को भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट व गाइडस के साथ साथ विद्यालय की छात्राओं सहित प्रधानाचार्य रुघाराम राड, सुरेंद्रसिंह राठौड़, बाबूसिंह, महेशसिंह, सुरेंद्रसिंह सांदू,रामदेव उड़द,सफीमोहम्मद,उम्मेदसिंह,धर्माराम तेतरवाल,मोतीलाल,रामनिवास गढ़वाल,नेमाराम,जसराम बेरवाल,दीपक शर्मा,विजयकुमार,हनुमान गरवा, अर्जुनराम,रुक्मिणी देवी एवं विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।