[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

स्नेहल दाधीच ने सी बी एस सी 10वीं में 93.2% अंक प्राप्त कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

समाज व गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए की उज्जवल भविष्य कामना की।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री राम नगर निवासी विजय गोपाल दाधीच की सुपोत्री स्नेहल दाधीच पुत्री हिमांशुदाधीच  ने सीबीएससी10वीं क्लास में 93.2 प्रतिशतअंक प्राप्त कर माता-पिता, दादा दादी, परिवार, समाज व फुलेरा क्षेत्रका नामरोशन किया हैं,

कु.स्नेहल ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां मोनिका दाधीच, परिवार जन एवं गुरुजनों को दिया, इनकी प्रेरणा से ही मैं इस मुकाम तक पहुंची हुं, स्नेहल के दादा विजय गोपाल दाधीच ने बताया कि ये पढ़ाई के साथ गायन एवं चित्रकला के गुर भी हासिल किए हैं,

स्नेहल भविष्य में मैथ्स  विषय से आई टी सेक्टर में जाने की इच्छुक हैं, स्नेहल के सीबीएससी बोर्ड10 वीं में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता पाने पर समाज एवं कई गणमान्य जनो ने स्नेहल को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है!

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]