भाजपा नेता जोशी ने प्रभार वाले क्षेत्र की समीक्षा रिपोर्ट सौंपी मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को

लक्षमनगढ 18 मई। चुनाव प्रचार के लिए उड़ीसा राज्य के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान व अन्य तैयारियों की बागडोर संभाल रहे प्रदेश के मंत्रियों भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक व लोकसभा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भुवनेश्वर पहुंचे । इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भुवनेश्वर स्थित होटल में मंत्रियों, पदाधिकारियों व पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की । 


      इस अवसर पर भाजपा नेता व लक्षमनगढ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन दिनेश जोशी ने कटक लोकसभा क्षेत्र के आठगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित की नुक्कड़ सभा, मंडल प्रभारी,बूथ प्रभारियों व प्रमुख नेताओं के साथ हुई मीटिंग,प्रचार अभियान व अपनाई गई रूपरेखा, रणनीति आदि की समीक्षा रिपोर्ट व प्रगति की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आठगांव विधानसभा क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। जोशी की ओर से प्रस्तुत की गई समीक्षा रिपोर्ट को दोनों नेताओं ने तारीफ की तथा आठगांव विधानसभा क्षेत्र में जोशी द्वारा अपनाई चुनावी तैयारी की प्रशंसा की ।  समीक्षा मीटिंग व प्रगति रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने चुनाव प्रचार में जुटे प्रदेश के सभी मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं से चुनाव प्रचार व अन्य तैयारियों को लेकर समीक्षा की व प्रगति रिपोर्ट ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer