(नि.स) पादूकलां। कस्बे के व्यापारी मोहल्ले में हज यात्रा में जाने वाले सदस्यों का इस्तकबाल किया गया। जावेद कुरेशी टेलर ने बताया कि इकबाल कुरैशी निवासी रिया बड़ी पत्नी हसीना बानो हज यात्रा जाने वाले सदस्य का पादूकलां में इस्तकबाल किया गया।

मदीने वाले को कहना मेरा सलाम रिया बड़ी से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्री पादूकलां में इस्तकबाल व दावत का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान जावेद कुरेशी टेलर,असलम कुरैशी, शहजाद जहांगीर कुरैशी साजिद कुरैशी अल्ताफ कुरैशी ने हज यात्रा पर जाने वाले सदस्यों का बड़े धूमधाम से इस्तकबाल किया।

Author: Aapno City News






