बालिका संसद का दूसरा अधिवेशन संपन्न, बालिकाओं के प्रशिक्षण के लिए विभिन्न निर्णय।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निर्माण संस्था खंडेल द्वारा  बालिका संसद 2024 का दूसरा अधिवेशन रविवार  को 11 से 3:00 तक संपन्न हुआ ।इसमें कुल निर्वाचित 53 सांसदों में से 50 सांसद एवं मंत्रिमंडल उपस्थित रहे ।अधिवेशन में सभी सांसदों नेअपनी अपनी बात पुर जोर तरीके से राखी जिसमें मुख्यतः लाइब्रेरी में पढ़ना, कंप्यूटर सीखना, सिलाई सीखना एवं अपने-अपने पढ़ाई के प्रति जागरूक रहकर अध्ययन करना निश्चित हुआ ।

वर्तमान में संस्था द्वारा 10 बालिकाएं कंप्यूटर सीख रही है दूसरी तरफ 23 बालिकाएं लाइब्रेरी में जा रही है और अन्य 37 बालिकाएं सिलाई प्रशिक्षण कर रही है । संस्था द्वारा सभी क्षेत्र में बालिकाओं को अपने- अपने इच्छित विषय में प्रशिक्षण दिलाए जाने की कोशिश रहेगी । सभी सांसद एक दिवसीय जयपुर भ्रमण के लिए  जाना निश्चित हुआ ।

सभी बालिकाओं ने एक ही कलर की शर्ट पहन कर सांसद अधिवेशन में आने को कहा, इस पर यह निर्णय लिया गया अगले तीसरा अधिवेशन तक सभी बालिकाओं को एक टी-शर्ट जिस पर बालिका सांसद खंडेल छपा हो पहन के आएगी । सभी टी शर्ट संस्था  द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी । जून जुलाई के माह में आने वाले परीक्षा परिणाम में 65%सेअधिक अंक प्राप्त बालिकाओं को शैक्षणिक टैबलेट दिये जाएंगे ।

कमजोर आर्थिक स्थिति/ निर्धन विद्यार्थियों को अग्रिम अध्ययन के लिए विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम के तहत नकद सहायता दी जाएगी । आज के अधिवेशन में सांभर थाने से महिला काउंसलर श्रीमती अनु गुप्ता ने भी किशोरी बालिकाओं को वर्तमान परिवेश की जानकारी दी एवं उज्जवल भविष्य की कल्पना की ।  अधिवेशन में कुल मिलाकर 50 सांसद, स्टाफ सदस्य एवं ग्रामीण सहेलियां उपस्थिति रही ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer