चश्मे के कांच ने पकड़ी आग और जल गया बाड़ा

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-राजस्थान में गर्मी का असर जोरों पर है, यहां पर हर जिले में तापमान 45* को पार कर रहा है ऐसे में इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षी भी शरीर को झुलसाने  वाली तेज गर्मी में झुलस रहे हैं, इस मौसम में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक गांवो में सुनसान सड़कों पर कर्फ्यू से हालात नज़र आ रहे हैं ,

वही तेज गर्मी में कूलर और पंखे भी जवाब देते नजर आ रहे हैं,मगर नागौर जिले के गांव रूण में तेज गर्मी में आग लगने का एक अलग ही नजारा सामने आया। गांव रूण के प्रेमाराम सेन ने बताया कनजी सेठां की हवेली के सामने स्थित हनुमान मंदिर के पीछे एक बाड़े में चश्मे के कांच से आग लग गई, आपको सुनने में जरूर अटपटा लग रहा है मगर हकीकत यही थी 2 दिन पहले सुने बाड़े में इसी कांच की वजह से आग लग गई, यशवंत सोनी ने बताया यह बाड़ा पिछले कई महीनो से बंद पड़ा है,

लेकिन पुराना कचरा इसमें पड़ा था जिसमें एक  नजर का चश्मा का कांच भी पड़ा था, दोपहर 2 बजे तेज गर्मी से सूरज की किरणें इस कांच पर पड़ी और इस कांच की किरण से समीप ही सुखी घास ने आग पकड़ ली। प्रेमाराम सेन ने राह चलते यह नजारा देखा तो इस बाड़े की देखरेख करने वाले धर्माराम मेघवाल को फोन करके बुलाया ,तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया गनीमत यह रही की आसपास के मकानों में आग की लपटें पहुंचने से पहले ही मोहल्ले वासियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया वरना काफी मकानोंं में नुकसान होने का अंदेशा था, वही ग्रामीणों के लिए पूरे दिन कांच से आग लगने का विषय चर्चा का रहा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer