रूण फखरुद्दीन खोखर
पश्चिमी भाग के ग्रामीणों ने नहर का पानी देने और सप्लाई दो दिन के अंतराल के बाद देने की मांग की
रूण- गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को पेयजल सप्लाई में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसी बात को मदैनजर रखते हुए उपखण्ड अधिकारी मुंडवा के निर्देशानूसार कनिष्ठ अभियंता कूचेरा व विकास अधिकारी पंचायत समिति मुण्डवा के द्वारा ग्राम रूण के पश्चिमी भाग के विभिन्न मोहल्ले में सोमवार को जल सप्लाई का निरीक्षण के लिए भेजा गया।
इस दौरान मोहल्ले वासियों ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को गर्मी के मौसम में 4 दिन की जगह दो दिन के अंतराल में जल सप्लाई देने और नहर के पानी की मात्रा बढ़ाने की मांग की। मोहल्लेवासी अशफाक अली, नजीरअली पांडू, हाजी मजीद गोरी, हैदरअली ,बलदेवराम जांगिड़, मुराद अली, हनुमान सेवक, नूरबाबा, प्रेम सेन और अलीमुद्दीन खोखर ने बताया कि गांव के इस आधे भाग में नहर का पानी को ट्यूबवेल के पानी में मिक्स करके दिया जा रहा है जिसमें फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा है ऐसे में नहर का पानी सप्लाई ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, इन्होंने बताया कि गांव के पश्चिमी भाग में 1000 से ज्यादा जल कनेक्शन उपभोक्ता है,
इसीलिए गर्मी के इस मौसम में नहर के पानी की मात्रा को बढ़ाने की मांग करते हुए अधिकारियों को अवगत कराया कि चार दिन की बजाए 2 दिन के अंतराल से हर मोहल्ले में पानी दिया जाए, इसी प्रकार मोहल्ले वासियों ने पानी की कमी को देखते हुए दो ट्यूबवेल पश्चिमी भाग के एरिया में खुदवाने की जलदाय विभाग से मांग की है। विभाग के वरिष्ठ लेखाकार कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय ने मीडिया को बताया इस दौरान अधिकारियों ने ईदगाह रोड़, खातियो का बास, सेवगो का मोहल्ला, जैन भवन एरिया, पुरानी मस्जिद एरिया, हरिजन बस्ती, गुर्जरों का मोहल्ला मे पेयजल सप्लाई चेक की, इस दौरान कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़, सहायक विकास अधिकारी हनुमान राम चांगल, योजना प्रभारी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, कार्मिक सुनील सैन आदि मौजूद थे ।
*इनका कहना है*
अजय कुमार मीणा
सहायक अभियंता मुंडवा
जल सप्लाई निरीक्षण के दौरान मोहल्लेवासीयो की मांग को नोट किया गया है और जल्दी ही यहां नहर के पानी की मात्रा को बढ़ाने की मांग हम नहर विभाग से करेंगे और जल सप्लाई 2 दिन के अंतराल में करने की और दो ट्यूबवेल खुदवाने की मांग को आचार संहिता हटते ही पूरा किया जाएगा।