एन डब्ल्यू आर ई यू की ब्रांच नं 3 के चुनाव में सर्व सम्मति से सुरेश जांगिड़ बने अध्यक्ष,राजेंद्र सचिव।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नॉर्थवेस्टर्नरेलवे एम्पलाइज यूनियन फुलेरा ब्रांच नंबर 3 के चुनाव,नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन के कार्य कारीअध्यक्ष मुकेशचतुर्वेदी उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चाहर एवं मंडल कोषाध्यक्ष राकेश यादव के सानिध्य में बुधवार को यूनियन कार्या लय पर संपन्न हुए।
जिसमें ब्रांच तीन के अध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार जांगिड़ तथा राजेंद्र निठारवाल को सचिव पद पर सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर जोन के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी ने यहां उपस्थित ब्रांच नंबर 3 के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता को मध्य नजर रखते हुए कराए जाएंगे।
इसके लिए उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों के बीच 16 डेलीगेट चुनकर उनकी सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार जांगिड़ को तथा सचिव पद पर राजेंद्र निठारवाल को मनोनीत किया गया। चुनाव संपन्न होने के पश्चात उपस्थित डेलीगेट एवं सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को माला पहनकर बधाई दी वही चुनाव संपन्न कराने आए जोन कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, राकेश यादव व नरेंद्र सिंह चाहर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैकड़ो की तादाद में ब्रांच तीन के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए खुशी जाहिर की।