माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित समाज सेवा शिविर ग्रीष्माकालीश अवकाशों में चल रहा उसका आज संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी मुरारीलाल राव , उपनिरीक्षक गोपाल दाधीच ने निरीक्षण किया।

(राकेश सैन)सेंसडा।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित समाज सेवा शिविर ग्रीष्माकालीश अवकाशों में चल रहा उसका आज संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी मुरारीलाल राव , उपनिरीक्षक गोपाल दाधीच ने निरीक्षण किया। कक्षा 12 में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी सार्वजनिक स्थान चारभुजा मंदिर व मस्जिद परिसर की साफ सफाई की।

पत्रकार से वार्ता के दौरान  राव साहब ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित समाज सेवा शिविर ग्रीष्माकालीश अवकाशों में चल रहा उसका आज संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी मुरारीलाल रान, उपनिरीक्षक गोपाल दाधीच ने निरीक्षण किया। कक्षा 12 में अध्ययनरत सनी विद्यार्थी सार्वजनिक स्थान चारभुजा मंदिर व मस्जिद परिसर की साफ सफाई की। पत्रकार राकेश सेन ने इंटख्यू ली उसमें राव साहब ने कहा कि यह शिविर समाज, देश व राष्ट्र को उन्नति के पथ पर अग्रेषित करता है इससे मानव को सेवा का मौका मिलता है।

सूरजमल तापडिया जसवन्तगढ व विष्णुकुमार समन्वयक द्वारा फाउण्डेशन से तीन कर्मचारीयों नियुक्ति कर गरीब व कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाने हेतु लगवाया गया उनको राव साहब द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर शिविर प्रभारी सत्यनारायण दाधीच व्याख्याता, तोलाराम टोगसियॉ , रामकुमार खोज, निर्मलपुरी ,नेमाराम चौकीदार, भंवरलाल माली अध्यापक उपस्थित रहे। तापडिया द्‌वारा नियुक्त श्रवण पूरी ,चेनसिंह शिल्पादाधीच  भी मौजूद रहे। राव साहब ने  आगे आकर विद्यालय का चहुमुखी विकास कर शाला को आगे बढ़ावे तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer