मकराना (मोहम्मद शहजाद )। नगर परिषद के माताभर क्षेत्र वार्ड संख्या 44 मे उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार कटावा ने भाट बस्ती में जाकर जल समस्या सुनी। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि फूलचन्द परेवा व क्षेत्र वासियो ने एसडीएम को अवगत कराया की इस बस्ती में इस गर्मी में एक बार भी जल सप्लाई के समय पानी नही पहुंचा है मजबूरन 400 रुपये देकर पानी का टैकर मगवाना पड़ता है।
इस पर उपखण्ड अधिकारी ने कहा की शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा। इस मौके पर जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता राजौरिया, कनिष्ठ अभियन्ता नरेन्द्र, रेवतराम व प्रकाश परेवा तथा वार्ड के रसूल बक्श, अजीज भाट, मोहमद इमरान, हिरकणी, भंवरी आदि मौजूद रहे। सहायक अभियन्ता ने बताया की शीघ्र ही अमृत 2 योजना का कार्य चालू होने वाला है। जिसमें क्षेत्र का प्रारूप बदलकर कार्य करवाया जायेगा।