“एक परिंडा मेरा भी” अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री राठोरने पार्क में लगाए 101 परिंडे।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भयंकर गर्मी के दौरा में पक्षियों के लिए पानी की व्यस्था करने के लिए “एक परिंडा मेरा भी” अभियान में करधनी सेंट्रल पार्क, वार्ड नंबर 44, झोटवाड़ा में पक्षियों के लिए 101 परिंडे लगाए।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि इस गर्मी के दौर में पक्षियों के लिए पानी की बड़ी समस्या हो जाती है। ऐसे में इस पहल से पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हो सकेगी। इस अवसर पर पार्क में भाजपा के कार्यकर्ता व क्षेत्र के गण मान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर अन्य नागिरकों से अपने अपने घरों में परिड़े लगा कर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

Author: Aapno City News






