[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

एस वी एम फाउंडेशन के छात्र प्रियांशु सैनी 12वीं विज्ञान में रहे फुलेरा टॉपर।


बधाई देने वालों का लगा तांता।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कड़ी मेहनत,पक्का इरादा और ईमानदारी से किया गया हर कार्य निश्चित रूप से सफलता देता है। इसी संकल्प के साथ एसवीएम स्कूल  फाउंडेशन 12 वीं कक्षा के छात्र, एवं श्री राम नगर फुलेरा निवासी सुरेश सैनी के पुत्र प्रियांशु सैनी ने विज्ञान विषय में 93.80% अंक प्राप्त कर माता-पिता गुरुजनों के साथ फुलेरा कस्बे का नाम भी रोशन किया है।

12वीं विज्ञान विषय का रिजल्ट आने पर विद्यालय के संस्था प्रधान एवं गुरुजनों का एक जत्था प्रियांशु के घर पहुंच कर फुलेरा में टॉपर रहने पर फूल मालाओं से स्वागत कर मीठा मुंह करवाया । जैसे ही कस्बे में यह खबर फैली बधाई देने वालों का तांता लग गया

प्रियांशु के पिता सुरेश सैनी ने बताया कि उनके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रसर रहे हैं इस मौके पर प्रियांशु के परिवार जनों एवं कस्बे के लोगों ने बधाई देते हुए प्रियांशु के उज्जवलभविष्य की कामना की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]