[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हज यात्रियों का किया स्वागत, फूल माला पहनाकर दी मुबारकबाद


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। हज 2024 के सफर पर जा रहे यात्रियों का मकराना शहर के गणमान्य व्यक्तियों की अगुआई में स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान फूल मालाओं से स्वागत कर सभी को मुबारकबाद देते हुए मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ करने का आग्रह किया।

समाजसेवी हाजी मोहम्मद अजमल एवं उनके भाइयों सहित अन्य हुज्जाज का शहर वासियों और सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों विभिन्न गाँव कस्बों से आए हुए लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भी सभी का आभार प्रकट करते हुए दुआओं की गुजारिश की।

सभी उपस्थित लोगों ने हुजूर अकरम सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम के रोजे पर सलाम पेश करने और काबा शरीफ पर पहली नजर पड़ने के मौके पर दुआओं की गुजारिश की। इस दौरान हाजी मोहम्मद यूसुफ, हाजी हयात गैसावत, हाजी अब्दुल हक़ीम गौड़, हाजी अब्दुल लतीफ, हाजी मोहम्मद रफीक, हाजी खलील अहमद, हाजी फैयाज खान, अब्दुल अजीज खान शेरानी, शहादत खान, नूर मोहम्मद, समसुद्दीन शेरानी, अलीशेर खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]