डॉ आनंद तंवर ने प्रकृति जीव जंतु एवं पर्यावरण पर की चर्चा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा रेलवे अस्पताल में डॉ. आनंद तंवर ने अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई को चर्चा के दौरान बताया कि जैव विविधता पर संकट के बादल छाए हुए हैं धरती पर पेड़ पौधों की संख्या बड़ी तेजी से घटने के कारण अनेक जानवरों और पक्षियों से उनके आशियाने छीन रहे हैं जिसके कारण उनका जीवन संकट में पड रहा है पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है
कि इस और जल्दी ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में स्थितियां इतनी खतरनाक हो जाएगी की धरती से पेड़ पौधों तथा जीव जंतुओं की अनेक प्रजातियां विलुप्त हो जाएगी और सदा के लिए इतिहास के पन्नों पर रह जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में पानी की तो कमी है वही वातावरण में ऑक्सीजन की भी कमी महसूस की जा रही है इसके लिए जन जागृति आवश्यक है और मानव जाति को पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों का संरक्षण और नए पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर वातावरण और पर्यावरण को शुद्ध करना होगा
पेड़ों का संरक्षण व पौधा रोपण पौराणिक काल से चला रहा है हमारे शास्त्रों में भी पेड़ों का प्रजाति अनुसार नामांकरण एवं उनकी उपयोगिता और शास्त्र संगत विवेचना की हुई है जो सत्य है हमें पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाने चाहिए, उन्होंने बताया कि जयपुर मंडल महिला समिति की अध्यक्ष सचि सिंन्हा, डॉ. जूही आसोपा, डॉ. प्रियदर्शनी, चंद्रिका मीणा, नीलू गर्ग सहित अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया था,
जिनको हम नियमित रूप से जल खाद देकर पालन पोषण कर रहे हैं, और आज हरियाली यहां मौजूद है। इस अवसर पर डॉ.आनंद तंवर, डॉ.अमन शर्मा, मुकेश कुमार खर्रा, कन्हैयालाल सैनी, बलवंत एंव महिला नर्स दीपिका मैसी मौजूद रहे ।