रेल यात्रियों के लिए फुलेरा स्टेशन पर जल सेवा जारी। दैनिक रेलयात्री संघ(एकी) की ओर से जल सेवा।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा रेलवे स्टेशन पर हर वर्ष की भांति दैनिक रैल यात्री संघ (एकी) की ओर से आवागमन करने वाली रेलो में रेल यात्रियों को गर्मी के समय में पेयजल सेवा  दी जा रही है। गौरतलब है कि ट्रेनों पर जन सेवा देने के लिए एक और रेल यात्री संघ ने बीड़ा उठाया है

वहीं कस्बे की सामाजिकसंस्था, रेलवे पेंशनर्स समिति, नारी शक्ति,स्काउट एंड गाइड्स, शिक्षाविद एवं सामाजिक और व्यापारीगण भी अपना समय ट्रेनों पर रेल यात्रियों को पानी पिलाकर पुण्य में लगे हुए हैंअक्सर देखा गया है कि लोगों में इस पुनीत कार्य करने में होड लगी हुई है।

वही इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग करके भी व्यक्तिगत और संस्थागत लोग सहयोग कर रहे हैं शुक्रवार को रेलवे पेंशनर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ट्रेनों पर यात्रियों को आरो का शीतल जल पिलाया वहीं समितिकीओर से ₹5100 का आर्थिक सहयोग भी दिया गया। दैनिक रेल यात्री संघ एकी के अध्यक्ष अशोक वासदेव ने बताया कि

शिक्षा विद शक्ति सिंह,प्रेमचंद कुमावत जितेंद्र जादौन, कमला सेन, मनीष सचदेवा,संतोष ढोल, अशोक मौर्य जबकि रेलवे पेंशनर्स समिति अध्यक्ष आरसी वर्मा, सचिव लाल चंद कुमावत,सीपी त्रिपाठी, शेष नारायण सैनी, श्याम लाल सैनी, एस के माथुर, ओमप्रकाश खारड़िया,आर सी कुमावत, बनवारी लाल, अशोकअग्रवाल राजेंद्र शर्मा सहित स्काउट एवं स्कूली छात्र भी मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer