नवनिर्वाचित अध्यक्ष तेज करण करेंगे कार्यकारिणी की घोषणा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) माली सैनी समाज की आम सभा नवनिर्वाचित अध्यक्ष तेजकरण सैनी की अध्यक्षता में श्री राम नगर स्थित माली सैनी समाज भवन पर 26 मई रविवार को सांय 6:00 बजे आयोजित की जाएगी।
जानकारी देते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने बताया कि आमसभा में नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी, तथा मंदिर जीणोद्धार की चर्चा भी की जाएगी, वहीं उपस्थित समाज बंधुओ से समाज सुधार मुद्दों पर विचार विमर्श कर सुझाव मांगे जाएंगे।
नवनिर्वाचित सैनी समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने नगर के सभी समाज बंधुओ से आमसभा में सम्मिलित होने का आह्वान किया है किया है।