मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के सदर बाजार स्थित काजी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 12वीं कला का उत्कर्ष परीक्षा परिणाम रहने पर प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि शिरीन इम्तियाज ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विधालय का नाम गौरान्वित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय का कला संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
बेहतर परीक्षा परिणाम रहने पर सभी अभिभावकों एवं अध्यापक को बधाई दी। मेविश ईरफान 90.80 प्रतिशत, अलविरा ईरशाद 89.60 प्रतिशत, अदीबा ईरफान काजी 86.80 प्रतिशत, समीना फिरोज 86.80 प्रतिशत, सरीना मुंशी अहमद 84.60 प्रतिशत, सानिया सुहाना ईरफान 81 प्रतिशत, सोयब सलाम 79.40 प्रतिशत, सानिया शाहबान 79.40 प्रतिशत, समीर मंजूर 78.40 प्रतिशत, सानिया मुख्तार अहमद 75.40 प्रतिशत, साहिब रशीद 74.60 प्रतिशत, रिहाना हारून 73.20 प्रतिशत, अब्दुल मुतलिब खिलजी 73.40 प्रतिशत, मोहम्मद रमजान 73 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एडवोकेट ईरफान काजी ने सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया और सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।