गौड़ इलेक्ट्रॉनिक पुना के प्रोपराइटर युवा व्यवसाई शशिकांत के जन्म दिवस पर पिता मनोहर लाल गौड़ ने दिया 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग
लक्ष्मणगढ़ 25 मई । युवा व्यवसाई लक्षमनगढ निवासी पुना प्रवासी व गौड़ इलेक्ट्रॉनिक पुना के प्रोपराइटर शशिकांत गौड सैनी के जन्म दिवस पर पिता मनोहर लाल सैनी ने यहां के निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण के विकास के लिए आर्थिक सहयोग कर खुशी का इजहार किया है।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के वित्तीय सलाहकार झाबरमल सिंगोदिया व सचिव महेंद्र चुनवाल ने बताया कि शेखावाटी बीएड कॉलेज के पास वार्ड 38निवासी मनोहर लाल गौड़ सैनी ने अपने पुत्र पुना प्रवासी युवा व्यवसायी शशिकांत सैनी के जन्म दिवस पर छात्रावास निर्माण के लिए 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल सहित समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने छात्रावास के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मनोहर लाल सैनी का आभार व्यक्त किया है तथा युवा व्यवसायी व गौड़ इलेक्ट्रॉनिक पुना के प्रोपराइटर शशिकांत को जन्म दिवस की बधाई देते हुए धन्यवाद व्यक्त करते हुए सुखद ,स्वस्थ व दिर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।