[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विश्व थायराइड दिवस पर श्री बालाजी क्लिनिक एवं पंचकर्म केंद्र पर निशुल्क थायराइड कैंप आयोजित


फुलेरा (दामोदर कुमावत) विश्व थायराइड दिवस पर सरस्वती एजुकेशन एंवम कल्चरल रिसर्च सोसाइटी के तत्वाधान में कस्बे के श्री रामनगर स्थित श्री बालाजी क्लीनिक एवं पंचकर्म सेंटर में निशुल्क थायराइड जांच एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन कियागया,संस्था अध्यक्ष डॉअविनाशदाधीच नेबताया कि विश्वथायराइड दिवस के उपलक्ष में 175 लोगोंकी निशुल्क थायराइड जांच की गई,

एवं जरूरत मंद लोगों को थायराइड की दवा का निशुल्क वितरण किया गया। डॉ. अविनाश दाधीच ने बताया कि पंच कर्म केंद्र पर थायराइड के रोगियों को प्राकृतिक तरीके से थायराइड का निदान किस प्रकार से किया जाए इसके बारे में भी लोगों को समझाइए की गई। आयोजित शिविर में विशाल सिंह, रोशन चोयल, मयंकशर्मा,कार्तिककुमावत एवं अखिल कुमावत ने अपनी सेवाएं दी।

विश्व थायराइड दिवस के उपलक्ष में सरस्वती एजुकेशनल एंड कल्चरल रिसर्च सोसायटी सत्वावधान में कस्बे के श्री बालाजी क्लीनिक एवं पंचकर्म सेंटर पर निशुल्क थायराइड जांच एवं दवा वितरण का कैंप लगाया गया संस्था के अध्यक्ष डॉ अविनाश दाधीच ने बताया विश्व थायराइड दिवस के उपलक्ष में 175 लोगों की निशुल्क थायराइड जांच की गई एवं जरूरतमंद लोगों को थायराइड की दवा का निशुल्क वितरण किया गया एवं प्राकृतिक तरीकों से थायराइड का निदान किस प्रकार से किया जाए यह भी लोगों को समझाया शिविरमें विशाल सिंह रोशन चोयल मयंक शर्मा कार्तिक कुमावत एवं अखिल कुमावत ने अपनी सेवाएं दी

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]