
लक्ष्मणगढ़ 26 मई । राज्य सरकार व जिला कलक्टर के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने क्षेत्र की गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मोहन भोगे भी साथ थे।

उपखण्ड अधिकारी ने गौरखनाथ गौशाला बलारां व श्री पंचदेव महामंदिर गौशाला खेड़ी राडान का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मीणा ने भीषण गर्मी को देखते हुए गौशाला में गायों व गौवंश के लिए पानी, छाया व चारे की व्यवस्था देखी तथा गौशालाओं में गायों के पर्याप्त मात्रा में चारें, पानी व छाया की व्यवस्था के निर्देश दिए।


Author: Aapno City News
