[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सिवरेज का गंदा पानी चेंबर में डालने से आमजन परेशान


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर में सिवरेज का कार्य कर रही एल एंड टी कंपनी द्वारा शहर के अब्दुल सराय वार्ड संख्या 9 में स्थित बीएसएनएल कार्यालय के पास बने सिवरेज चेंबर में गंदा और बदबूदार पानी डालने के कारण आमजन परेशान है। वार्ड वासी आबिद अली ने बताया की सिवरेज कार्मिकों को मना करने के बावजूद ये लोग शहर के भाटीपुरा से गंदा पानी लाकर यहां खाली कर रहे है

जिससे आसपास क्षेत्र में बदबू फेल गई है और बीमारियों का अंदेशा बना रहता है। सिवरेज कार्मिकों द्वारा इस तरह गंदा पानी दूसरे वार्डो में डालने से लोगो के घरों में बदबू फेल गई है। वार्ड वासियों ने गंदा पानी चेंबर में नही डालने और कंपनी को पाबंद करने की बात कही।

आपको बता दें की शहर से दूर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित है। कंपनी को शहरी क्षेत्र से दूर वहां ले जाकर अपना टैंकर खाली करना चाहिए लेकिन नियमों के विरुद्ध कार्य करने से शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे आमजन इसका खामियाजा भुगत रहे है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]