
लक्ष्मणगढ़ 27 मई। यहां स्टेशन रोड स्थित नामदेव भवन में रविवार को श्री नामदेव दर्जी समाज की आयोजित आम सभा में श्री नामदेव दर्जी समाज की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया ।

गठित कार्यकारिणी में महेश झांकल अध्यक्ष,राजाराम पूर्वा उपाध्यक्ष ,नंदकिशोर बेदी मंत्री व लक्ष्मीकांत झांकल कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुनें गये। उपस्थित समाज बंधुओं चुनें गये पदाधिकारी सदस्यों को बधाई दी ।


Author: Aapno City News







