लक्ष्मणगढ़ 27 मई। जिला कलक्टर व राज्य सरकार के निर्देश पर तहसीलदार फारुख अली खान ने सोमवार को जाजोद सीएचसी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने अस्पताल प्रभारी को हीट वेव बचाव हेतु प्रचार प्रसार सामग्री सीएचसी के बाहर दर्शाने, चिकित्सक व स्टाफ को समय पर ड्यूटी आने के निर्देश दिए तथा रेड अलर्ट हीट वेव को देखते हुए मरीजों को गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में कूलर पंखे लगाएं जाने के निर्देश दिए।
इससे पहले तहसीलदार खान ने निरीक्षण के दौरान गर्मी व लू को देखते हुए मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बैड व पंखों की व्यवस्था, मरीजों के लिए इमरजेंसी व्यवस्था को देखा जो अस्पताल में सही पाई गई । इस अवसर पर तहसीलदार ने हीट वेव के मरीजों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
तहसीलदार ने जिला कलेक्टर व राज्य सरकार के निर्देश पर गोपाल गौशाला जाजोद का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए गौशाला में गायों , गौवंश व पशुओं के लिए छाया, पानी व चारे की व्यवस्था देखी जो संतोष जनक पाई गई। तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान गौशाला संचालकों को गौशाला में पानी,छाया व चारे का माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए।