पादू कलां- निकटवर्ती गांव बेङास की ममता चौधरी का यूपीएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में सीनियर सांइटिफिक एसिस्टेंट (टेक्स्टाइल) पद पर चयन हुआ है। इन्होंने रक्षामंत्रालय कार्यालय केजी मार्ग नई दिल्ली में अपने पद पर कार्यग्रहण किया।
इनके परिवार के सदस्य धारुराम, ओमप्रकाश, मनिष, हनुमान जाजङा डांगावास, बंशी राम गारू, गणेश राम, प्रदीप सिंह,रामदेव,सुनिता बेङास खुर्द ने गौरवान्वित सफलता पर शुभकामनाएं दी।