(नि.स) पादूकलां। निकटवर्ती ग्राम पंचायत पादुखुर्द निवासी प्रवीण घटियाला पुत्र अर्जुन राम का भारतीय वायु सेवा में ऑल इंडिया में 305 रैंक हासिल कर स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुंह मीठा करवा कर बधाई दी। इस मौके पर हनुमान गोदारा, धनाराम घटियाला,सुशील कुमार डांगा, सुरजीत जांगिड़, राम रतन दीपावत,रामस्वरूप सेन हरिकिशन,सांवताराम आदि मौजूद रहे।