(नि.स) पादूकलां। भारतीय रिजर्व बैंक व क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित रियाँ बड़ी ब्लॉक केआस पास के ग्राम में भारतीय रिजर्व बैंक और क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वावधान स्टेटबैंक ऑफ इंडिया बैंक के पास वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
क्रिसिल फाउंडेशन के रियाँ बड़ी फील्ड कोओडिनेटर देवाराम प्रजापत ने उपस्थित ग्रामीण पुरुषों व महिलाओं को बैंकिंग प्रणाली की जानकारी दी जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना सुकन्या समृद्धि योजना के साथ ग्रामीणो की बैंकिंग संबंधी समस्या भी सुनी और बचत,डिजिटल वित्तीय सेवाओं के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। साथ ही फील्ड अधिकारी देवाराम प्रजापत नें यह भी बताया आए दिन लोग रातों-रात लखपति बनने पैसे दोगुने करने घर बैठे काम के जैसे प्रलोभन देकर लोगों के खाते से पैसे निकाल रहे है उन्होंने बताया कि नाम मोबाइल नंबर और जन्मतिथि को कभी- भी पासवर्ड नहीं बनाएं लॉटरी कैशबैक रिफंड जॉब्स या गिफ्ट जैसे प्रलोभनो से सावधान रहे सोशल मीडिया अकाउंट पर टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन रखें मोबाइल डिवाइस का जीपीएस ब्लूटूथ हॉटस्पॉट वाई-फाई आवश्यकता होने पर ही ऑन करें अनजान नंबर या अनजान वीडियो कॉल को रिसीव नहीं करें ना ही किसी फ्रेंड रिक्वेस्ट को रिसीव करें डिजिटल वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी और सीसीवी नंबर नहीं बताने चाहिए इसके साथ ही योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया । साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी अगर कोई व्यक्ति ऐसी ठगी का शिकार होता है तो सबसे पहले गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं नागौर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 8764850084 पर शिकायत दर्ज कराएँ । इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के बैंक बी सी एवं ई-मित्र संचालक वासुदेव जी तिवाडी़ ने विभिन्न प्रकार के लिंकेज किये । इस दौरान सीएफएल सेंटर मैनेजर दिनेश जी राकांवत ने कैंप का औचक निरीक्षण किया ।