(नि.स) पादूकलां। कस्बे सहित आस पास ग्रामीण आंचल में सोमवार को प्रचंड गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। दोपहर में हिट वेव की वजह से सड़कों एवं बाजारों में सन्नताशा पसार नजर आया जरूरी होने पर ही लोग घरों के बाहर निकलते नजर आए। हिट वेव की वजह से कूलर पंखे पूरी तरह बेअसर रहे।
पिछले सप्ताह भर से चल रही हिट वेव रोजाना की तरह ही आज भी पारा 45 डिग्री रहने से आसमान से आग बरसती रही। जिससे लोगों का गर्मी से बेहाल रहा। अभी तापमान के 48 डिग्री तक पहुंचाने की संभावना के मध्य नजर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सर्तकता बरतने की अपील की है। जानकारी के अनुसार आज सूर्य उदय के साथ ही फिर से गर्मी का एहसास होने लगा और देखते ही देखते हिट वेव ने अपने फिर वही तेवर दिखाते हुए। चिकित्सा विभाग द्वारा लोगों को सलाह दी है कि दोपहर के समय घरों से बाहर ना निकले आवश्यकता हो तो पर्याप्त पानी पीकर निकलें सिर को ढककरखें। देर रात तक गर्म हवा चल रही है सूर्य उदय होते ही वापस भीषण गर्मी अपने तेवर दिखने लगेगी। टू व्हीलर वहां चला के कपड़े से मुंह बांधकर बाइक पर नजर आए गत तीन दिनों से कस्बे मैं तेज गर्मी और लू की वजह से जनजीव एन प्रभावित रहा।सड़़कों व गली मोहल्ले में भी सन्नाटा पसर गया। सड़के सुनी हो गई भीषण गर्मी से बचाव के कारण ग्रामीण घरों में ही बैठे रहे। देर शाम तक लू का प्रकोप जारी रहा। पंख के भी गर्म हवा दे रहे हैं । लू के थपेड़ों के चलते दोपहर में सड़कों पर लोग बहुत कम नजर आए मुंह पर कपड़ा बांधकर बाईक सवार निकलते घर से तेज धूप व लू के कारण बचाव कर घर से बाहर निकलते हैं।