फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरास्टेशन परआवाजाही करने वाली ट्रेनों में भीषण गर्मी के चलते पिछले कई दिनों से दैनिक रेल यात्री संघ की और से आरो का शुद्ध जल रेल यात्रियों को पिलाया जा रहा है इस पुनीत कार्य में हर रोज कस्बे के समाजसेवी व्यापारी दैनिक रेल यात्री संघ पेंशन समिति सामाजिक संगठन नारी शक्ति एवं युवाओं का बढ़ चढ़कर सहयोग बना रहता है
इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने सहयोगियों के साथ फुलेरा रेलवे स्टेशन पर आवा गमन करने वाली रेलगाड़िया में यात्रियों की जल सेवा कर एक पुनीत कार्य किया वहीं लोगों के लिए प्रेरणा की स्रोत बने और सभी का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना सेवा सेवा और धर्म ही नहीं कर्म भी है ऐसे पुनीत कार्य में सभी को आगे आगे सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने मुख्य रूप से दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत की ओर से की जारही जल सेवा जैसे पुनीत कार्य को चालू रखने का आह्वान करते हुए दैनिक रेलयात्री संघ (एकी) की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर अध्यक्षअशोक वासदेव जेडआरसीसी मेंबर भारत शर्मा,बलवीर गुर्जर, टीकम शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष सचदेवा, अमजदुद्दीन हुसैन सिद्दीकी,ललित जैन,संतोष ढोल, मुकेश,ललित सोनी, दुर्गा सिंह नरूका, नीरज सेन, डॉ गणेश चंद्र दाधीच, सुरेशसैनी,कार्तिक कुमावत विजय गोपाल दाधीच, जितेंद्र जादौन आदि लोग शामिल थे