[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मुकेश चतुर्वेदी के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष चुनने पर सम्मान समारोह आयोजित।


मुकेश माथुर की मौजूदगी में चतुर्वेदी को पहनाए पुष्प हार।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
जयपुर मंडल यूनियन कार्यालय में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर की उपस्थिति में जयपुर मंडल के मंडलमंत्री मुकेश चतुर्वेदी जो की हाल ही में जोनल वर्किंग चेयरमैन चुने जाने पर सोमवार को सम्मान समारोह यूनियन के विभिन्न विभागों के द्वारा जोर शोर से किया गया।

इस अवसर पर कामरेड सतीश ज्यानी ने बताया की जोनल वर्किंग चेयरमैन जयपुर डीआरएम ऑफिस से बनने वाले मुकेश चतुर्वेदी पहले व्यक्ति हैं महिला अध्यक्ष मंडल उपाध्यक्ष एवं जोनल कार्यकारिणी सदस्य कामरेड प्रतीक्षा माथुर ने बताया कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन एकमात्र ऐसा संगठन है जो की कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य का समय-समय पर अवलोकन कर उसे उसकी योग्यता अनुसार पद देकर सम्मानित करता रहा है

सम्मान समारोह में सहायक महामंत्री गोपाल मीणा मीणा, सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष रामनिवास चौधरी, सहायक मंडल मंत्री अनूप कुमार शर्मा, कोऑपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, डायरेक्टर देशराज चौधरी, लोकेश मीणा, हीरालाल स्वामी, सियाराम, अजय ,तरुणा सैनी,राजेशछावल, सुभाष चौधरी,एसके गुप्ता गजानंद शर्मा आदि सैकड़ो महिला, युवा, रेल कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]