लक्ष्मणगढ़ 28 मई । भीषण गर्मी,रेड अलर्ट, हीट वेव व लू के बढ़ते प्रकोप से गायों व गौवंश को राहत देने के लिए लक्षमनगढ पिंजरापोल गौशाला प्रबंध समिति ने व्यापक इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।

यहां गौशाला में गायों के बैठने के लिए बनाए गए स्थान पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है जबकि फव्वारे लगाकर छिड़काव किया जा रहा है। गायों को भीषण गर्मी में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।

गौशाला के बाहर बनी खेल जो पीछले काफी समय से बंद थी उसको गौशाला संचालन समिति की ओर से दुबारा शुरू करवा दी गई। शुरू करवाने में पूर्व खेल की रिपेयरिंग भी करवाई गई।

Author: Aapno City News






