[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म कर किया गर्भवती हुआ फरार।


फुलेरा पुलिस ने आरोपी को कोल्हापुर से किया गिरफ्तार।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा पुलिस थाने पर एक पीड़िता ने पिता के साथआ कर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जगदीश प्रसाद पुत्र भंवर लाल बलाई निवासी ढाणी आणतपुरा ने पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर उसको गर्भवती कर दिया व शादी करने से मना कर रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया की जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के आदेश अनुसार वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर हरिप्रसाद सोमानी के सुपरप्रोविजन में सांभर व्रताधिकारी सुश्री सारिका के निर्देशनमें थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस थाना फुलेरा द्वारा कार्रवाई करते हुए पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर पीड़िता को गर्भवती करने के संबंध में दर्ज प्रकरण के मुलजिम जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्रवाई:-प्रकरण में वांछित आरोपी जगदीश प्रसाद की तलाश हेतु कस्बा फुलेरा व थाना रेनवाल के संभावित स्थान पर देबीश दी गई, आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा था, परंतु प्रकरण की गंभीरता व पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मध्यनजर आरोपी जगदीश प्रसादृकीगिरफ्तारी तत्काल करने के क्रम में थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए लगातार आसूचना तंत्र व तकनीकी सूचना की सहायतासेआरोपी जगदीश प्रसाद पुत्र भंवरलाल बलाई निवासी ढाणीअणदपुरा तन भादवा थाना रेनवाल जिला जयपुर को कोल्हापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]