लक्ष्मणगढ़ 29 मई ।विटामिन ए अभियान का शुभारंभ सैक्टर 04 के आंगनबाडी केन्द्र 43-3 सीकर से महिला एंव बाल विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ .धर्मवीर मीणा व सहायक निदेशक राजेंद्र चौधरी महिला अधिकारिता द्वारा किया गया ।
सैक्टर सुपरवाइज़र सरिता ढाका ने बताया की उपनिदेशक द्वारा अन्य आंगनबाडी केन्द्रो का भी निरीक्षण किया व आंगनबाडी शिक्षिकाओ को विभाग द्वारा देय सेवाओ को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा साथ ही केन्द्रो पर आने वाले सैनेटरी नैपकिन का रिकॉर्ड देखा गया कहा गया की विभाग द्वारा देय सामग्री हर लाभार्थी तक पहुँचे,साथ उन्होने कहा की 9 माह से 5 साल के प्रत्येक बच्चे को विटामिन ए अभियान के दौरान दवा पिलाये कोई बच्चा वंचित ना रहे ताकि विटामिन ए की कमी से होने वाले नुकसान से बच्चो को बचाया जा सके यह एक पुनित कार्य है ।श्रीमान सहायक निदेशक महोदय राजेंद्र चौधरी ने शिक्षिकाओ को कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए सैनेटरी नैपकिन के लिए सही लाभार्थी सुचना देने हेतू कहा ताकि सभी के पास सुविधा पहुंचे इस मौके पर हितेश शर्मा,आंगनबाडी कार्मिक व अभिभावक मौजूद थे।