[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

राठी फाउंडेशन की ओर से प्रतिभावान एंवआर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को इस बार 5 लाख की सहायता


छात्रवृत्ति फार्म10जून तक।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राठी फाउंडेशन की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष  फाउंडेशन के संस्थापक शिक्षाविद एवं शिक्षा क्षेत्र के प्रेरणा स्रोत स्व.राधा मोहन राठी की पुण्यतिथि पर आगामी माह में प्रतिभा वान एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को ₹ 5 लाख तक की आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति वितरण की जाएगी,

फाउंडेशन के ट्रस्टी कैलाश बेनाडा ने बताया कि राठी फाउंडेशन पिछले14 -15 वर्षों सेअब  तक करीब 50 लख रुपए तक की छात्रवृत्ति फुलेरा क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र -छात्राओं को शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में वितरण किये गए हैं।

इस वर्ष भी भी ऐसे विद्यार्थियों को जो शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल है और जिनका चयन उच्च शिक्षा व आईटी क्षेत्र में हो ना है। उन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन फार्म की तिथि 10 जून अंतिम होगी तथा यह फॉर्म फुलेरा राज बाजार स्थित फूलचंद धर्मचंद जैन की फर्म से प्राप्त कर निश्चित तिथि पर जमा करावे जिससे उनका चयन हो सके।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]