हीटवेव से रेल कर्मचारियों को राहत की दरकार, ट्रैक पर कार्य करने वाले कर्मचारी को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हो: मुकेश माथुर


फुलेरा (दामोदर कुमावत) दिनों दिन गर्मी का जबरदस्त प्रकोप व ताप मान 46 से 50 डिग्री के मध्य हो रहा है जिसके कारण रेल सेवा के विभिन्न विभाग के कर्मचारी विशेष कर ट्रैक पर कार्य करने वाले कर्मचारी भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं इन दोनों ट्रैक पर कार्य करते हुए कई जगह कर्मचारियों को अचेतना का सामना करना पड़ा है,

इसके लिए रेल प्रशासन को सावचैत कर विभिन्न विभागीय कर्मचारियों की इस गंभीर समस्या के लिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर इस भीषण आपदा से रेल कर्मचारियों की समस्या समाधान एवं सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखकर अवगत कराते हुए

महामंत्री माथुर ने उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, प्रमुख मुख्य विभागबिजली इंजीनियर, प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर,प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी उत्तर पश्चिम में रेलवे को भी संलग्न पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि हीटवेव भी एक आपदा है, जिसके बारे में राहत प्रबंधन की कार्रवाई की जानी आवश्यक है,

फील्ड में जो स्टाफ कार्य करतेहैं विशेषकर ट्रैकमैन, पेट्रोलिंग करने वाले पेट्रोल मेंन,चाबी वाला, सेटिंग स्टॉप, ट्रैक मशीन स्टाफ, लाइनों पर रख रखाव कार्य करनेवाले,एस एंड टी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी, रेल परिचालन स्टाफ,को राहत देने के विषय में विचार किया जाना चाहिए, कार्य के दौरान हीटवेव से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा ग्लूकोस, ओआरअस आदि के वितरण किये जाने की आवश्यक है, उन्होंने बताया कि रेलवे का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है विभिन्न कार्य जोखिम का सामना करते हुए कर्मचारी अपना कार्य कर भी रहे हैं लेकिन उनकी जान जोखिम में हो जाए या लू आदि के कारण बीमारी से ग्रसित हो जाए उससे बचाव के उपाय संबंधित विभागों को करने, यूनियन का अनुरोध है कि इस विषय में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये जाए क्योंकि हीटवेव का प्रकोप कम से कम 15 जून तक रहने वाला है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer