पादू खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

(नि.स.)पादूकलां। निकटवर्ती  ग्राम पंचायत  पादू खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।रामप्रकाश डांगा ने बताया कि कला संकाय बारहवीं कक्षा में डिम्पल ने89.20%अंको के साथ प्रथम स्थान, निशा चौधरी ने द्वितीय स्थान, अंकिता देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी के साथ5 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत5000 हजार रुपये मिलेंगे।

विनीता चौधरी 90.33 प्रतिशत

कक्षा10 की छात्रा पूर्णिमा प्रजापत ने 90%अंको के साथ प्रथम स्थान पर बाजी मारी।प्रिया सर्जन प्रजापत द्वितीय स्थान व घनश्याम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।दोनो छात्राओं का गार्गी पुरुस्कारके लिये चयन हुआ जिसके तहत6000 रुपये मिलेंगे।प्रधानाचार्य गंगाराम लटियाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी औरस्टाफ साथियों को धन्यवाद दिया।

रामावतार मेहरिया 94.67प्रतिशत

इस प्रकार ग्राम पंचायत लाम्पोलाई के बोर्ड परीक्षाओ में सरकारी स्कूल ने लहराया परचम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्पोलाई में शत प्रतिशत परिणाम के साथ सभी विद्यार्थियों ने हर विषय में किए अच्छे अंक प्राप्त। सेकेंडरी की छात्रा विनीता चौधरी ने 90.33 प्रतिशत के साथ विद्यालय के साथ साथ संपूर्ण पीईओ क्षेत्र में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पूर्णिमा प्रजापत  90%अंको

परीक्षा प्रभारी अनिल कुमार टाक ने बताया कि तरुण जांगिड़ ने हिंदी में 100 में से 97 अंक और विनीता ने गणित विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर शिक्षको और माता पिता को गौरवान्वित किया।सेकेंडरी में 19 बच्चे थे जिनमे से 9  बच्चे फर्स्ट डिवीजन और 10 बच्चे सेकंड डिवीजन से पास हुए। इस प्रकार निकटवर्ती ग्राम पंचायतरा गवारङी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गवारङी के प्रधानाचार्य रुपाराम तंवर ने बताया कि विद्यालय का सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।सेकेंडरी में 39 में से 28 प्रथम स्थान दूसरे स्थान 11 जिसमें रामावतार मेहरिया पुत्र जीवण राम ने
10 वी बोर्ड परीक्षा मे 94.67प्राप्त किया। माला पहनाकर  मुंह मीठा कर बधाई दी । अभिभावकों ने विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया। 

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer