रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-भाजपा जिला संयोजक आईटी सेल रह चुके मनीष वैष्णव ने अपना 25 वा जन्मदिवस हर साल की भांति इस साल भी स्वामी हजारीमल गोशाला में गायों संग अपना जन्मदिन मनाया वैष्णव ने गायों को गुड़, हरा चारा, खिलाया व तेज तरार गर्मी को देखते हुवे आवारा गायों पशु पक्षियों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी की भी व्यवस्था की गई
इसी के साथ वैष्णव ने पक्षियों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी के परिंडे भी लगाए गए और वैष्णव ने अपने 25 वे जन्मदिन के उपलक्ष में सभी युवाओं और बड़े बुजुर्गो से निवेदन भी किया गया की सभी अपने जन्मदिवस पर बिना केक काटे और अनावश्यक फिजूल खर्ची से बचकर प्रकृति के साथ अपना जन्मदिवस मनाए।
इस मौके पर मेड़ता पूर्व प्रधान भंवर सिंह जी चांदावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चांदावत, हजारीमल गोशाला के अध्यक्ष व पूर्व सरपंच परसाराम जांगिड, उप सरपंच सुभाष कटारिया, सुगन सिंह भाटी, हरीराम जांगिड, रमजी गुर्जर, भंवर सिंह, कालू खां, लुणाराम देवासी, गोरधन सिंह, जीतू नायक, अर्जुन सिंह, हीरालाल गुर्जर , आदि मौजूद रहे।