(नि.स.) पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत मेवडा के भाजपा नेता सुरेश मेवड़ा की बड़ी माताजी पतासी देवी ( 96) आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर प्रदेश के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवम उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पत्र भेज कर संवेदना व्यक्त की है उनके पैतृक गांव मेवडा में आयोजित शोक सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवम उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा एक छोटे से गांव मेवड़ा (डेगाना) के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता के इस शोक मे शामिल होकर हमारे इस दुःख की घड़ी मे परिवार के साथ शामिल होकर हमारे परिवार जनो को संबल दिया उसके लिए आदरणीय मुख्यमंत्री एवम उप मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
भाजपा महामंत्री नागौर एडवोकेट रामकिशोर पंचारिया,पुखराज पारीक डांगावास, गोपाल पाराशर भेरूंदा,कालूराम उपाध्याय लाडवा ने शोकसभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेश मेवड़ा कुंदन मल, मोहनलाल, केदारमल, नेमीचंद लीलाधर, देवीलाल, ओम प्रकाश,मुकेश, ताराचंद,अशोक अमित, विकास,शुभम, सुखाराम चंदेलिया, बिखरनियांकलां के सरपंच प्रतिधि भीयाराम लोमरोड़,एडवोकेट रामकिशोर तिवाड़ी, रामकिशोर पंचारिया, मुरलीधर सोनी कचरू लाल पारीक,ओम प्रकाश पारीक, कालूराम उपाध्याय,गणपत लाल सोती, पुखराज पारीक,गौतम चंद उपाध्याय, गोपाल पाराशर,रामनिवास उपाध्याय सहित जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने शिरकत कर शौक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया