(नि.स.) पादू कलां। निकटवर्ती ग्राम पंचायत बग्गङ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत सत्र 2022-23 की 19 एवं 2023-24 की 22 छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण की गई। प्रधानाचार्य रामस्वरूप प्रजापत ने बताया कि निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम सरपंच सुरज्या देवी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
छात्राओं का कहना है कि निशुल्क साइकिल मिलने से उन्हें काफी खुशी है और अब उन्हें अपनी स्कूल तक आने-जाने में कोई समस्या नहीं होगी, वे जल्दी स्कूल पहुंच सकेंगी, जिससे उनके समय की बचत होगी । इस अवसर पर अब्दुल कलाम, रामस्वरूप गुर्जर, धर्मेंद्र बडियार, शिकुराम, रामप्रसाद जाजङा, शोकिन राम रियाङ, भभूत राम, सुशील गारू, रामदेव गारू, प्रेमसुख राव आदि उपस्थित रहे।