(नि.स.) पादूकलां। निकटवर्ती ग्राम पंचायत लाम्पोलाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्पोलाई में 100% परिणाम के साथ सभी विद्यार्थियों ने हर विषय में किए अच्छे अंक प्राप्त। सीनियर सेकेंडरी लाम्पोलाई के छात्र तरुण जांगिड़ 86.40% और सेकेंडरी की छात्रा विनीता चौधरी ने 90.33% के साथ विद्यालय के साथ साथ संपूर्ण पीईओ क्षेत्र में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा प्रभारी अनिल कुमार टाक ने बताया कि तरुण जांगिड़ ने हिंदी में 100 में से 97 अंक और विनीता ने गणित विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर शिक्षको और माता पिता को गौरवान्वित किया। इसी के साथ सीनियर सेकेंडरी में कुल विद्यार्थी 42 थे जिनमे से 38 बच्चे फर्स्ट डिवीजन और 4 बच्चे सेकंड डिवीजन से तथा सेकेंडरी में 19 बच्चे थे जिनमे से 9 बच्चे फर्स्ट डिवीजन और 10 बच्चे सेकंड डिवीजन से पास हुए।संस्था प्रधान यशवंत सिंह रावत ने बताया कि आठवी व पांचवी कक्षा का भी परिणाम 100%रहा और यह सब मेरे मेहनती कार्मिकों और बच्चो की मेहनत का नतीजा है। इस दौरान संस्था प्रधान यशवंत सिंह रावत कमल प्रजापत सीमा कंवर सरोज अक्षय,अनिल कुमार टाक ,प्रेमलता चरण,सोहनलाल पड़गड, राशिद खान गौरी,कृष्ण कुमार,ओम प्रकाश चौहान, प्रदीप टेलर ,आलम मोहम्मद, सुमन ,लख्मी चंद, सचिन पारीक,दया कुमारी, रामपाल गोदारा आदि साथी अध्यापक मौजूद रहे।